मिस्टर सिंह मिसेज मेहता...करण सिंह (नावेद असलम) और सखी मेहता (लूसी हसन) लंदन में रहते हैं। दोनों के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल संबंध हैं। दूसरे छोर पर खड़े हैं अश्विन मेहता (प्रशांत नारायणन) और नीरा सिंह (अरुणा शील्ड्स), जिन्हें लगता है कि उनकी शादी-शुदा जिंदगी बस एक समझौता बन कर रह गयी है। अश्विन और नीरा आपस में दोस्ती कर लेते हैं। अश्विन से जुड़ने के
बाद धीरे-धीरे नीरा की जिंदगी बदलने लगती है।
No comments:
Post a Comment