Thursday, July 1, 2010

शुगर बढ़े या घटे पसीना सूंघ कर बताएंगे कुत्ते...ब्रिटेन में फिलहाल कुछ संस्थाएं कुत्तों को खास प्रशिक्षण देने का काम कर रही है। ये संस्थाएं मूलरूप में नेत्रहीनों की मदद के लिए कुत्तों को प्रशिक्षण देती थीं लेकिन संस्था ने पाया कि एक व्यक्ति जो नेत्रहीन था और साथ ही मधुमेह से भी पीड़ित था। उसका प्रशिक्षित कुत्ता उसे तभी जोर जोर से चाटना शुरू कर देता था जब उसका शुगर लेवल कम होता था। इसके बाद अध्ययन में यह पाया गया कि कुत्ते व्यक्ति के पसीने को सूंघ कर उसके शरीर में शुगर का स्तर कम होने या बढ़ने का तुरंत पता लगा लेते है।

No comments:

Post a Comment