Saturday, July 3, 2010
सैर-सपाटा सिर्फ अकेले...अकेले घूमने की चाबी अगर किसी के पास है तो वह आप हैं। टिकट बुक कराया, होटल की बुकिंग करवाई तो ठीक, नहीं करवाई तो भी ठीक। बैग उठाया और चल दिए दूर कहीं, जहां सिर्फ आप ही आप हों। आजकल बहुत से टूर ऑपरेटर अकेले यात्री के लिए अलग व्यवस्था करने लगे हैं, जहां कोई भी जोड़े में नहीं होता। है ना मजेदार बात। सभी आप जैसे। यह टूर आपके लिए भी काफी किफायती रहते हैं। अब बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं कि अकेले घूमने निकलने पर सारा दिन आपको होटल के कमरे में ही टीवी के साथ गुजारना पड़ेगा। यकीन मानें, यह आपके जीवन के ऐसे यादगार अनुभव में से एक होगा, जिसे आप कभी भूल नहीं पाएंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment