Sunday, August 22, 2010

1. आप मेरे बाप को नहीं जानती.. टीचर: तुम्हारे पापा 500 रुपए लेते हैं। 10 प्रतिशत के हिसाब से वो एक साल बाद लोन वापस करते हैं। बताओ कितने पैसे वापस करेंगे बच्चा: कुछ भी नहीं। टीचर: तुम मैथ्स नहीं जानते बच्चा: मैं तो मैथ्स जानता हूं लेकिन आप मेंरे बाप को नहीं जानती।
2. मैं बड़ा कब हो जाउंगा.. बेटा बाप से बालो: पापा मैं इतना बड़ा कब हो जाउंगा कि मम्मी से बिना पूछे घर से बाहर जा सकूं। पापा: बेटा इतना बड़ा तो अभी मैं भी नहीं हुआ हूं कि तेरी मम्मी से बिना पूछे घर से बाहर जा सकूं।

No comments:

Post a Comment