Monday, August 30, 2010

1. पप्पू ने लोन पर एक कार ली।
लोन नहीं चुका पाने पर बैंक वाले कार ले गए।
पप्पू रोते हुए बोला, पहले पता होता तो शादी भी लोन लेकर करता।



2. एक आलसी सरकारी कर्मचारी को एक दिन रास्ते में पड़ी एक पुरानी लालटेन मिल गई।
घर पहुंच कर उसे साफ करने लगा तो एक जिन्न प्रकट हो गया : मेरे आका, मैं आपकी तीन ख्वाहिशें पूरी कर सकता हूं।
लेकिन जल्दी कीजिए।
उसने कहा : मुझे पांच कमरे का मकान चाहिए।
देखते ही देखते मकान बड़ा हो गया।
फिर कहा, गहनों से लदी अपनी पत्नी को एक शानदार कार में बैठा देखना चाहता हूं।
थोड़ी देर बाद देखा कि घर के बाहर बीएमडब्ल्यू कार में पत्नी बैठी है- गहनों से लदी हुई।
जिन्न बोला : और तीसरी ख्वाहिश।
मुझे ऐसी जगह पहुंचा दो जहां मुझे कोई काम न करना पडे़।
जिन्न ने सरकारी कर्मचारी को उसके दफ्तर पहुंचा दिया।

No comments:

Post a Comment