- मूसलाधार बारिश हो रही थी। बिजली चमक रही थी। तभी एक व्यक्ति भीगता हुआ आया और दुकानदार से बोला, भाई साहब एक डबलरोटी दे दीजिए। दुकानदार ने पुछा, क्या आप शादीशुदा है। वह बोला, ओर आप क्या समझते है कि ऎसे मौसम में मेरी मां मुझे बाहर भेजेगी।
- नई - नई दुल्हन ने अपने ऑफिस से लौटकर पति से कहा -एक खुशशबरी है, हम जल्द ही 2 से 3 होने वाले है। मुबारक हो, पति ने खुश हो कर पत्नी को बाहो में भर लिया। मुझे उम्मीद नही थी कि तुम इतने खुश होगे। बहरहाल, मेरी मम्मी तीन बजे रात की फ्लाइट से आ रही है।
पहला गधा- यार मैं जिस धोबी के घर काम करता हूं वो मुझे बहुत मारता हैं। दूसरा गधा- तू घर छोडकर भाग क्यों नहीं जाता। पहला गधा- क्या बताऊं यार धोबी कि एक बहुत सुंदर लडकी हैं। वो जब भी शरारत करती हैं तो धोबी कहता है कि तेरी शादी किसी गधे से कर दूंगा। बस यहीं सोच कर रूक जाता हूं।
- अखबार वाला लडका जोर-जोर से सडक पर चिल्लाता हुआ जा रहा था, आज की ताजा खबर। एक छोटे से झूठ ने 125 लोगों को बेवकूफ बनाया। राहगीर- एक अखबार देना। अखबार वाला बच्चा आगे बढ गया और फिर चिल्लाया- एक छोटे से झूठ ने 126 लोगों को बेवकूफ बनाया।
- संता - मै घर जाते ही बीवी की पेंटी उतार दुंगा। बंता- ओए , तु तो बहुत मूड में है। संता नहीं यार मुझे टाइट हो रही है।
No comments:
Post a Comment