Sunday, September 12, 2010

1. भिखारी : बहन अल्लाह के नाम पर कुछ पैसे दे दो।
  महिला : शर्म नहीं आती , रोड पर भीख मांगते हो ?
  फकीर : तेरे एक रुपये के लिए मैं ऑफिस खोल लूं ?


2. मंदिर के बाहर चप्पल रखने में और मिस कॉल देने में क्या कॉमन है ?
  सोचो-सोचो... नहीं पता चला ?
  जवाब : दोनों में डर लगा रहता है , कोई उठा न ले।
3. पति ने कहा , ' देखो , मैं तुम्हारे लिए साड़ी लाया हूं। '
  ' यह भी कोई साड़ी है ', पत्नी बोली , ' तुम्हें कोई चीज पसंद करनी आती भी है ?'
  ' शादी के बाद से मैं भी यही सोच रहा हूं। ' पति ने जवाब दिया।
4. नया किराएदार आधी रात बाद कई मंजिलों वाली इमारत के अंधियारे गलियारे से दबे पैर जा रहा था। अचानक एक कमरे का दरवाजा खुला। उसमें से एक औरत निकली और ' अब आ रहे हो ?' कहते हुए उस पर झपट पड़ी। उसने नए किराएदार के बाल नोचे , पीठ पर मुक्के जमाए और उसकी कमीज फाड़ डाली। फिर जरा सी रोशनी पर उसकी नजर किराएदार के चेहरे पर पड़ी तो हैरान होकर बोली , ' हे राम , यह मैंने क्या किया ... मैं तो आपको अपना पति समझ बैठी थी ... मुझे बेहद अफसोस है। ' ' होना भी चाहिए ', किराएदार ने खुद को संभालते हुए कहा , ' अपने फ्लैट में पहुंचकर मुझे एक बार फिर इसी हालत से गुजरना है। '


No comments:

Post a Comment