Tuesday, September 28, 2010

1. बंता ने संता से कहा : ' यार , तू हर एमएसएस मुझे दो बार क्यों भेज रहा है। ' संता : ' यार , तू इतना भी नहीं समझता। ' बंता : ' नहीं , तू बता। ' संता : ' क्योंकि , तुझे अगर एक फॉरवर्ड करना पड़े , तो दूसरा तेरे पास रहे।


2. संता ने बंता से पूछा , ' यार , तेरे घर से हमेशा हंसने की आवाज़ आती है , ख़ुशी का राज क्या है ?' बंता : ' मेरी बीवी मुझे जूते मारती है , लग जाए तो वो हंसती है और नहीं लगे तो मैं हंसता हूं !'

3. पत्नी ने पति से कहा : ' देखो जी , अगर तुम मेरे साथ नहीं चलोगे , तो मैं भी शॉपिंग के लिए नहीं जाऊंगी। ' पति : ' क्या तुम्हें मेरे साथ जाना इतना अच्छा लगता है। ' पत्नी : ' बात अच्छा लगने की नहीं है , पत्नी ने मुंह बनाते हुए कहा , सामान उठाने वाला भी तो कोई होना चाहिए। '

4. शिक्षक ने विद्यार्थी से पूछा : ' प्यार व इश्क में क्या फर्क है ?' विद्यार्थी ( शिक्षक से ): ' प्यार वो है , जो आप अपनी बेटी से करते हैं। इश्क वो है , जो मैं आपकी बेटी से करता हूं। '

No comments:

Post a Comment